saraikela

Mar 23 2024, 17:48

सराईकेला : चांडिल अनुमंडल के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह में मनाया गया शहादत दिवस

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु  के तस्वीर पर किया गया श्रद्धा सुमन अर्पित

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नारायण आईटीआई लुपुंगडीह परिसर में शहादत दिवस मनाया गया एवं बीर भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु  के तस्वीर पर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किया गया ।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य जोयदीप पांडेय ने कहा की 23 मार्च के शहीद दिवस का इतिहास 30 जनवरी से भी पुराना है. दरअसल, 1931 को इसी तारीख को आजादी की लड़ाई में शामिल क्रांतिकारी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी. सेंट्रल असेंबली में बम फेंकने के मामले में अंग्रेजों ने उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी।

 भगत सिंह और उनके साथियों को 24 मार्च को फांसी दी जानी थी। लेकिन भारतीयों के आक्रोश के डर के कारण निर्धारित समय से 11 घंटे पहले पहले गुपचुप तरीके से तीनों को फांसी पर लटका दिया गया।

 यही नहीं, लोगों से छुप-छिपाकर रात के समय जेल की दीवार को तोड़कर उनके शवों को शहर से 45 किलोमीटर दूर हुसैनीवाला गांव ले जाया गया. अंग्रेजों ने वहां सतलुज नदी के पास बिना रीति-रिवाज के शवों को जला दिया और अवशेषों को नदी में ही फेंक दिया. फांसी दिए जाने के अगले दिन पूरे लाहौर में हड़ताल रखी गई थी.मुख्य रूप से मौजूद रहे शांति राम महतो, पवन कुमार महतो,अजय कुमार मंडल, निमाईं मंडल,गौरव महतो, कृष्ण पद महतो, सुशुमति दास आदि उपस्थित थे।

saraikela

Mar 23 2024, 15:23

सरायकेला :उत्पाद विभाग ने होली से पूर्व अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा


सरायकेला : कोल्हान के पूर्वी सिंहभूम जिले के मद उत्पात विभाग ने एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत भिलाई पहाड़ी में छापेमारी कर नकली शराब के साथ दो कर्मी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मुखिया डांगा निवासी मुकेश गिरी और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बड़ाबाजार निवासी पशुपति महतो शामिल है । 

छापामारी टीम ने मौके पर से 600 लीटर नकली शराब, ब्रांडेड कंपनी को खाली बोतलें, ढक्कन, स्टिकर, कैरेमल, स्प्रिट समेत शराब ढोने में प्रयुक्त होने वाली मिनी ट्रक और एक बाइक बरामद की है।

जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मद उत्पाद रामलीला रवानी ने बताया कि विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है । 

सूचना पर एक टीम का गठन किया गया जिसमे निरीक्षक प्रमप्रकाश उरांव, निरीक्षक रामदास भगत, एसआई ओम प्रकाश, एसआई सुप्रभात दत्ता समेत सशस्त्र बल ने छापेमारी की और सभी को गिरफ्तार करते हुए नकली शराब बरामद किया, बरामद शराब की कीमत लगभग 7 लाख रुपए आंकी गई है।

सूत्र के अनुसार कोल्हान के विभिन्न जिले के सरकारी विदेशी शराब दुकान में मिलते हे, बड़े पैमाने से नकली दारू और किसी ग्राहक को पता ही नही चलता पीने के समय इसका टेस्ट अलग लगता है।

शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।एक तरफ नकली शराब का उत्पादन करने वाले सरगना पर छापा मारी करते देखा। गया दूसरी ओर धड़ेल से चले आ रहा हे, क्या आने वाले समय इस नकली शराब उत्पादन पर रोक लगेगा ?

saraikela

Mar 23 2024, 14:11

सरायकेला : सार्वजनिक आदिवासी नव युवक जन कल्याण सरहुल पूजा समिति द्वारा 29 मार्च को बा: पराेब का आयोजन


सरायकेला : श्री श्री सार्वजनिक आदिवासी नव युवक जन कल्याण सरहुल पूजा समिति पोड़का द्वारा आयोजित ,वसंत उत्सव सरहुल पर्व के पावन शुभ अवसर पर आगामी 29 मार्च 2024 को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र पोड़का की ओर (बा:परोब) सरहुल महोत्सव का भव्य आयोजन रखा गया । साथ ही पोडका ग्रामवासी द्वारा जिला वासियों को आमंत्रित किया गया। 

इस बा: पर्व मुख्य अतिथि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के पोता श्री सुखराम मुंडा , विशिष्ट अतिथि पदम् श्री राम दयाल मुंडा के पुत्र गुंजल इकिर मुंडा ,साथ ही महादेव मुंडा केंद्रीय सलाहकार सरना धर्म सोतो समिति,खूंटी के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम:- 27 मार्च को हाई काड़कोम ,28 मार्च को बा: कटाव ,29 मार्च शुक्रवार दिन (सारना बोंगा) सरहुल पूजा एब पुष्प , प्रसाद वितरण , सुबह 8 बजे से 10बजे तक पारंपरि jaadur नृत्य संगीत शाम 6 बजे तक चलेगा ।

पारंपरिक जरदूर नृत्य संगीत दलों इस तरह।

1 आदिवासी महिला स्नास्कृतिक समूह पोड़ाका झाबरी,

2 युवा स्नास्कृतिक कला मंच हाथी कोचा उरमाल 

3 आदिवासी सारना समिति काजीबारु, काजीबारू, हुमटा ।

4 आबुआ आदिवासी आखडा डिमरा , पुण्डीदिरी ।

5 बारुहातु संगम गट सुगुंग दुरांग पार्टी ,बारुहातू ,बुंडु ।

आदिवासी नव युवक जन कल्याण सरहुल पूजा समिति पोड़का के अध्यक्ष दीपक सिंह मुंडा ठाकुर सिंह मुंडा ,सचिव मनोरंजन सिंह मुंडा ,महादेव सिंह मुंडा ,कोषाध्यक्ष पूर्ण सिंह मुंडा ,विश्वकेतु सिंह मुंडा ।अनयुक्त रूप से जानकारी दिया गया ।

saraikela

Mar 22 2024, 18:49

सरायकेला:चांडिल प्रखंड के विभिन्न मतदान केन्द्रो का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया निरीक्षण


सरायकेला :- जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला ने आज चांडिल प्रखंड अंतर्गत बारसिडा, मतकमडीह तथा रियाड़दा गांव के विभिन्न मतदान केन्द्रो (संख्या 225, 226, 227, 228 तथा 229) का औचक निरीक्षण कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लिया। 

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निदेश के आलोक में मतदान केंद्रों पर सभी मतदाताओं , विशेषकर दिव्यांग व महिला मतदाताओं की सुविधा के परिप्रेक्ष्य से सभी सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं जैसे पेयजल, शौचालय, रेलिंग के साथ रैंप, मतदान कक्ष में पर्याप्त रोशनी, विद्युत आपूर्ति, हेल्प डेस्क , साइनेज, प्रवेश व निकास द्वार आदि की उपलब्धता का निरीक्षण किया एवं ससमय सभी सुविधाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया।

साथ ही मतदान केंद्र वाले विद्यालय भवनों में दरवाजे, खिड़कियां को दुरुस्त कराने और आवश्यकतानुसार अन्य आधारभूत संरचनाओं की मरम्मती कराने का निर्देश दिया।

इस क्रम में उपायुक्त द्वारा मतदान केंद्रों के बीएलओ से फॉर्म 6 की उपलब्धता, उसके निष्पादन, फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के वितरण की स्थिति, लोकसभा क्षेत्र के नाम, उनके क्षेत्र के बूथों में मतदान की तिथि आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।

इस क्रम में उपायुक्त द्वारा बीएलओ से मतदाता सूची के शुद्धिकरण की दिशा में विशेष पुनरीक्षण एवं नियमित अद्यतनीकरण के क्रम में त्रुटिवश विलोपित मतदाताओं अथवा अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत पाए गए मतदाताओं के संदर्भ में पुनः घर घर जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। 

उपायुक्त ने बीएलओ से बूथ स्तरीय जागरुकता समूह के गठन एवं उसके दायित्वों के बारे में जानकारी प्राप्त की और बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों के माध्यम से "कोई मतदाता छूटे नहीं, सभी अपना मतदान अवश्य करें" के संदेश एवं मतदाता जागरूकता के प्रसार पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त 1 अप्रैल की तिथि को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओं के एडवांस में प्राप्त किए गए फॉर्म 6 की संख्या तथा उसके निष्पादन की संख्या की जानकारी प्राप्त कर सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को ससमय अनिवार्य रूप से जांचोंपरांत मतदाता सूची में प्रविष्टि का निर्देश दिया।

saraikela

Mar 22 2024, 16:42

सरायकेला:बुरा मत मानों मार्च क्लॉज,देखते हुए चोरों ने होली की जोगाड़ में शराब की दुकान में हाथ साफ कर दिए,जांच में जुटी पुलिस


सरायकेला :- कोल्हान में चोरों का "मार्च लूट" जारी है. यहां मार्च महीने में चोरों ने आरआईटी और सरायकेला के बाद कांड्रा में बीती रात मुख्य सड़क स्थित सरकारी शराब की दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2 लाख 14 हजार 620 रुपए के विभिन्न ब्रांडों के शराब और नगदी की चोरी कर ली. जो कहीं न कहीं पुलिस की निष्क्रियता दर्शाती है।

विदित हो कि बीते 2 मार्च को आरआईटी के अर्थ अपार्टमेंट में करोड़ों के नगदी और जेवरात की चोरी हुई है इसका पुलिस अबतक खुलासा नहीं कर सकी है. इसके ठीक एक हफ्ते बाद यानी 9 मार्च की रात सरायकेला के गैरेज चौक स्थित डे इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर दुकान में 40- 50 लाख के मोबाईल चोरी की घटना हुई थी इसका भी पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

इस बीच बीती रात कांड्रा स्थित सरकारी शराब की दुकान में दो लाख से भी अधिक के शराब और नगदी की चोरी कर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. इधर एक महीने के भीतर जिले के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में हुए चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना की सूचना पर पहुंची आबकारी विभाग और कांड्रा थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आबकारी विभाग की ओर से दुकान के स्टॉक का मिलान कर पुलिस में शिकायत दर्ज करा दिया गया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि बीते एक पखवाड़े से कांड्रा में चोर गिरोह सक्रिय है. इनके द्वारा रिहायशी इलाकों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया जा रहा है. पुलिस को सूचना देने के बाद भी पुलिस चोरों पर अंकुश लगाने में विफल रही है।

saraikela

Mar 22 2024, 16:33

जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के द्वारा विधिक एवं सामाजिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


सरायकेला : जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला के तत्वाधान मे अनुमण्डलीय विधिक सेवा समिति चाण्डील की और से PLV कार्तिक गोप ने आज ईचागढ प्रखण्ड़ अंतर्गत गांव चंन्दनपुर मे ग्रामीणों महिलाओं के साथ संयुक्त रूप से विश्वजल दिवस हेतु जागरूकता शिविर का आयोजन किया ।

 साथ ही ग्रामीणों को जानकारी दिया गया की जल ही जिवन है जितना ही जल का जरूरत हो उतना ही लिजीए और जल को फिजूल वरबाद नही कीजिए । रोजगार पाने हेतु ग्रामीण महिलाओं को श्रमकार्ड से निबंध कराने को कहा गया ।

उन्होंने महिलाओं को यौन शोषण  संबंधित जानकारी दिया , एवं बाल विवाह ,डायन प्रथा एवं घरेलू हिंसा के बारे में कानुनी जानकारी दिया गया।

इस अवसर पर ग्रामीण रास बिहारी माझी, रतनलाल माझी, समाकान्त सोरेन, विशोजित सोरेन, अजय सोरेन रामचंद्र माझी ,गिरधारी माझी ,निपेन माझी ,राखी सोरेन, फुल मनी सोरेन के सेकडो ग्रामीण उपस्थित थे।

saraikela

Mar 22 2024, 16:31

आदित्यपुर 2 स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी का होली मिलन समारोह का शनिवार को आयोजन


सरायकेला : आदित्यपुर 2 स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी का होली मिलन समारोह शनिवार को शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा. 

इस समारोह में बक्सर के लोक गायक मनीष ठाकुर अपने गंवई होली के गीतों पर आदित्यपुवासियों को झुमाएंगे.

 यह जानकारी काली पूजा कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में दी, उन्होंने बताया कि यह आयोजन हर वर्ष की भांति आयोजित होगा लेकिन इस बार आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए एसडीएम के आदेश से सम्पन्न होगा.

इस आयोजन में काली पूजा आयोजन में शामिल होने वाले सभी गणमान्यों को आमंत्रित किया गया है. आमंत्रित मुख्य अतिथियों में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो, गीता कोड़ा आदि शामिल रहेंगी. मौके पर होली के पुआ पकवान की व्यवस्था भी होली मिलन में शामिल लोगों के लिए किया गया है.

saraikela

Mar 22 2024, 16:28

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला -खरसावां ने उधमियों के साथ बैठक कर शत प्रतिशत मतदान कराने में मांगा सहयोग


सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला -खरसावां रवि शंकर शुक्ला ने मतदाता जागरूकता के तहत शुक्रवार को ऑटो क्लस्टर सभागार में औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों से बात की और सभी उद्यमियों से कहा कि वे इस महापर्व में अपने शत प्रतिशत मतदान कराएं। 

उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को सवैतनिक शत फीसदी कर्मचारियों से मतदान कराएं. साथ ही डीसी ने सारे उद्यमियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बंनाकर उनके समस्याओं और सुझाव दे सकें।

इस कार्यक्रम में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक आलोक कुमार, एसडीओ सुधीर कुमार प्रजापति, एडीसी गौतम प्रसाद साहू, अविनाश कुमार साहू, डीटीओ एसिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष ज्ञान जायसवाल, राजीव रंजन मुन्ना, प्रवीण गुटगुटिया, संजय शर्मा, दशरथ उपाध्याय, उदय सिंह, संतोख सिंह समेत करीब 300 उद्यमी शामिल हुए. डीसी ने बताया की जो कर्मचारी बाहर से आकर रह रहे हैं वे यहां मतदान करना चाहते हैं तो फॉर्म 6 भरकर मतदान कर सकते हैं. कार्यक्रम का अंत शपथ के साथ हुआ ।

saraikela

Mar 22 2024, 15:47

कोल्हान में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर द्वारा दुकानों में बिकने वाले सामग्री का किया जा रहा निरीक्षण


सरायकेला : कोल्हान में होली पर्व को देखते हुए लगातार खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर बाजारों का निरीक्षण कर रहे हैं।

इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के बरीय अधिकारी के आदेशानुसार  त्योहारी सीजन में 

विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से निर्धारित दाम से ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं साथ घर मे बनने वाले पकवान को देखते हुए कही दुकानों में रखी सामग्री एक्पायरी या फिर किसी सामग्रियों में मिलावट तो नही जिसको लेकर रांची से चलकर आई फूड सेफ्टी की 5 सदस्य टीम ने आदित्यपुर के साथ सरायकेला के सभी मिठाई दुकान और राशन दुकान में सघन जांच चला रही है।

इसी कड़ी में आज आदित्यपुर थाना क्षेत्र और आर आई टी थाना क्षेत्र के सभी राशन दुकान और मिठाई दुकानों के साथ रामदेव बाबा के पतंजलि स्टोर में मिलने वाले सामग्री जैसे तेल नामक हल्दी और अन्य सामान की जांच की गई ।

आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर बाजारों का निरीक्षण कर इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर किया पर्व त्योहारी सीजन में महंगाई के विक्रेताओं द्वारा ग्राहकों से निर्धारित दाम से ज्यादा वसूल किए जा रहे हैं अब इसे रोकने के लिए विभाग के अपनी 5 सदस्य टीम के साथ जांच कर रही है हालकि यह जांच फूड सेफ्टी के नाम सिर्फ पर्व त्योहार में जांच के लिए निकलती है फिर सो जाती है ।

saraikela

Mar 22 2024, 13:37

सरायकेला:चांडिल बाजार एन एच 32 टाटा पुरुलिया सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोल्हान के डीआईजी को संदीप मंडल ने लिखा पत्र।


सरायकेला :- कोल्हान के चांडिल अनुमंडल के चांडिल बाजार आए दिन जाम से क्षेत्र के लोग त्रस्त गए, व्यवसायी, दुकानदार, विद्यार्थी, राहगीर, यात्री बस, एंबुलेस,दैनिक कामकाजी मजदूर समेत हर वर्ग के लोग परेशान हैं और इस जाम से राहत पाने की एक उम्मीद को लेकर कर रहे हैं इंतजार।

दुकानदारों की बिक्री ठप पड़ चुकी हैं। अनुमंडल कार्यालय, कोर्ट, थाना, अस्पताल, बिजली विभाग, बैंक आदि कार्यालयों में जाने वाले लोगों को बड़ी समस्या को झेलना पड़ रहा है। 

विद्यार्थियों को आए दिन समय पर स्कूल, कॉलेज, ट्यूशन जाने में परेशानी हो रही हैं। लोग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगा चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया। 

राजनीतिक दल एक – दूसरे के ऊपर आरोप लगा रहे हैं। कोई केंद्र सरकार को दोषी करार दे रहा है तो दूसरा राज्य सरकार की नाकामी बताकर अपना पल्ला झाड़ कर लोगों के मुंह बंद कराने की कोशिश कर रहा है। कुल मिलाकर राजनीतिक दलों और प्रशासन की नाकामी के बीच मझधार में चांडिल की भोलीभाली जनता फंस चुकी हैं।

वही चांडिल बाजार के जाम की समस्या को देखते हुऐ कोल्हान डीआईजी तक पहुंच चुकी हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने एक पत्र लिखकर कोल्हान डीआईजी से चांडिल बाजार के जाम से निजात दिलाने की मांग की है। 

संदीप मंडल ने अपने पत्र में कहा है कि चांडिल बाजार में सुबह से शाम तक जाम लगा रहता है, जिससे स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। संदीप मंडल ने चांडिल बाजार में सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाने की मांग की है। 

अब देखने वाली बात यह होगी कि कोल्हान डीआईजी चांडिल बाजार की इस गंभीर समस्या पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करेंगे या नहीं ?